पिछले 32 साल से गणपति उत्सव मना रहा है सिंगर मुकेश का परिवार, खुद अपने हाथों से साजाया पंडाल

नील नितिन मुकेश का परिवार लंबे समय से गणपति उत्सव मनाता आ रहा है और इस साल तो सिंगर मुकेश ने खुद अपने हाथों से पंडाल सजाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नील नितिन मुकेश के घर 32 साल से हो रहा गणपति उत्सव
नई दिल्ली:

गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और इसके लिए आम से लेकर खास तक हर किसी ने अपनी अपनी तरफ से बेस्ट तैयारी की. कुछ लोग इस मौके पर आलीशान पंडाल लगवाते हैं तो कुछ लोग अपने हाथों से खुद मंडप सजाने का काम करते हैं. यूं तो मुंबई से आपने कई ढेर बप्पा के दर्शन किए होंगे लेकिन हम आपको बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश के घर के पंडाल के दर्शन कराने जा रहे हैं. ये पंडाल खास इसलिए है क्योंकि इसे खुद नील के पापा सिंगर नितिन मुकेश ने अपने हाथों से सजाया है. इस तैयारी में उनकी मदद उनकी पत्नी और नितिन की मां ने भी साथ दिया.

एनडीटीवी को मिली जानकारी की मुताबिक पंडाल से जुड़ी सारी साज सज्जा और डेकोरेशन नील के पिता नितिन मुकेश ने की और इस सजावट में आपको जो मोर वाला बैकड्रॉप नजर आ रहा है इसे नील की मां ने तैयार किया है. ये परिवार पिछले 32 साल से बप्पा का स्वागत कर रहा है. हर साल बप्पा के आगमन पर ये कुछ ना कुछ तोहफे भी बांटते हैं. शुरू शुरू में बप्पा के घर आने पर मुकेश परिवार खिलौने बांटा करता था.

नील नितिन मुकेश के घर आए बप्पा

अब आने वाले अगले दस दिनों में मुकेश परिवार सभी त्योहार गणपति के साथ मनाने जा रहे हैं फिर चाहे होली हो, दीवाली, मकर संक्रांति या रक्षाबंधन. नील के बहनें बप्पा को राखी भी बांधने वाली हैं. मजेदार बात ये है की गणपति के करीब नील की फिल्म जरूर रिलीज होती है और इस साल उनकी  फिल्म एक चतुर नार रिलीज होने जा रही है. 

सोनू सूद के घर आए बप्पा

सोनू 28 साल से गणपति ला रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने बताया, डेकोरेशन और गणपति पत्नी सोनाली चुनती हैं , हर तरह का प्रसाद बनता है पंजाबी खाना भी है पूरी, खीर हलवा, सभी दोस्तों के यहां गणपति पे जाता हूं खास तौर पर संघर्ष के दिनों के दोस्तों के यहां. मैं लोगों के विघ्न हरने वाला कौन होता हूं मैं यही कहता हूं कि बप्पा ने मुझे माध्यम चुना है लोगों की मदद करने के लिए, मुझे पहले बार के बप्पा याद हैं क्योंकि मुझे कुछ नहीं आता था और मैं डरा हुआ था की कुछ गलती ना हो जाये तो अपने दोस्तों से पूछ पूछ के सब कर रहा था. गणपति के वक्त खाने पीने का ध्यान नहीं रखता क्योंकि बप्पा के प्रसाद में कैलोरीज नहीं बल्कि आशीर्वाद होता है. मेरे घर में दो बार आरती होती है और मेरी कोशिश होती है कि दोनों आरती में रहूं. बप्पा के हिसाब से हम अपना शेड्यूल एडजस्ट करते हैं.

Featured Video Of The Day
Monsoon Fury: Himachal, Jammu-Kashmir, Rajasthan और Uttar Pradesh में तबाही का ये मंजर हिला देगा