अजय देवगन ने दी नेहा पेंडसे को 'जुबां केसरी' बोलने की सलाह, सुनकर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अभिनेत्री ने हाल ही में अपना एक फनी वीडियो बनाया. इस वीडियो को नेहा पेंडसे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह गुलाम फिल्म के गाने 'ऐ क्या बोलती तू' पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अभिनेत्री नेहा पेंडसे
नई दिल्ली:

नेहा पेंडसे छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. नेहा पेंडसे अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा पेंडसे को अजय देवगन जुबां केसरी की जुबान बोलने की सलाह दे रहे हैं. 

दरअसल अभिनेत्री ने हाल ही में अपना एक फनी वीडियो बनाया. इस वीडियो को नेहा पेंडसे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह गुलाम फिल्म के गाने 'ऐ क्या बोलती तू' पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं.  नेहा पेंडसे वीडियो में 'ऐ क्या मैं बोलूं' पर अपना एक्सप्रेशन दे ही रही होती हैं कि पीछे अजय देवगन के ऐड की जवाब आती है जिसमें वह कहते हैं, 'बोलो जुबां केसरी.'

यह सुनते ही नेहा पेंडसे हैरान कर देने वाला रिएक्शन देती हैं. सोशल मीडिया पर नेहा पेंडसे का यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि नेहा पेंडसे 'मे आई कमिन मैम', 'भाबीजी घर पर हैं' सहित कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 में भी देखा जा चुका है. 

आखिरी बार नेहा पेंडसे को पर्दे पर 'भाबीजी घर पर हैं' शो में देखा गया था. इस शो में उन्होंने सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था. भाबीजी घर पर हैं में नेहा पेंडसे ने अनीता भाभी का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. टीवी शोज के अलावा नेहा पेंडसे बॉलीवुड की कई फिल्मों को हिस्सा रही हैं. जिसे उनके फैंस से हमेशा से पसंद किया है.

Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Kashmir Rain | Uttarakhand Landslide | IMD Alert For September | PM Modi-Putin Meet