बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सिंगिंग की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपने वीडियो और फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेहा के फैंस भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने भाई के जन्मदिन के मौके पर पोस्ट किया है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ नजर आ रही हैं. जिसमें वह "ओह सनम" गाने पर एक्ट करते दिखाई दे रहीं हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन डालते हुए कहा है, "यह तुम्हारा जन्मदिन का उपहार नहीं है, यह हमारा है, बेस्ट रिटर्न गिफ्ट भैयू जन्मदिन मुबारक हो आई लव यू"
बता दें कि, आज टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का जन्मदिन है और इसी के चलते वह उनके लिए लगातार कई वीडियो शेयर कर रहीं हैं. जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने एक वीडियो डाला था. जिसमें टोनी कक्कड़ का गाना 'डम-डम डिगा-डिगा' चल रहा है. इसी के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें नेहा कक्कड़ के साथ उनका पूरा परिवार डांस करते दिख रहा था. यह वीडियो बहुत ही फनी था.