नेहा कक्‍कड़ ने पति रोहनप्रीत को मारा थप्पड़! Video हुआ वायरल

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो रील शेयर किया है. नेहा इस वीडियो में अपने नए गाने 'खड़ तेनु मैं दस्सा' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का हर बार एक नया अंदाज देखने को मिलता है. वह अपनी हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के साथ अपने नए गाने 'खड़ तेनु मैं दस्सा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. इस नए म्यूजिक वीडियो में 'नेहूप्रीत' की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. नेहा ने इस वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया है कि, उनका नया गाना रिलीज हो गया है. इस वीडियो रील को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Khad Tainu Main Dassa) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'खड़ तेनु मैं दस्सा' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो रील शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ नोकझोंक करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में 'नेहूप्रीत' की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. नेहा ने वीडियो के जर‍िए अपने फैंस को बताया कि, उनका ये नया गाना र‍िलीज हो गया है. इस वीडियो पर नेहा के पति रोहनप्रीत कमेंट करते हुए कहते है कि, 'मैं तमाम जनता से पूछना चाहता हूं क्‍या हर घरवाली अपने घरवाले को ऐसे ही मारती है?? क्‍या हर घरवाले की क‍िस्‍मत में प‍िटाई ल‍िखी है?'.

Advertisement

बता दें, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मजेदार बात यह है कि, रोहनप्रीत की एक्टिंग को इस गाने में खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज किया गया है, जिसे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने गाया है और रजत नागपाल ने इसे म्यूजिक दिया है. वहीं कप्तान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. इस गाने को अगम अजीम द्वारा डायरेक्ट किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?