नेहा कक्कड़ ने जब लाइन में लग दिया था इंडियन आइडल का ऑडिशन, परफॉर्मेंस से जज नहीं थे खुश- देखें Video

नेहा कक्कड़ का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेहा कक्कड़ का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ आज अपने करियर की बुलंदियों पर है. फिल्मों में गाने से लेकर स्टेज शो तक हर जगह नेहा कक्कड़ की डिमांड है. लेकिन नेहा के लिए यह राह आसान नहीं थी. नेहा कक्कड़ ने कभी खुद भी बाकी आम कंटेस्टेंट की ही तरह लाइन में लगकर इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया था. उस समय शो के जज अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान थे. नेहा कक्कड़ का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नेहा कक्कड़  को इस पुराने वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं और नंबर आने पर जजों के सामने परफॉर्म करती हैं. हालांकि, वीडियो में आगे एक समय ऐसा भी आया जब उनके परफॉर्मेंस को देख सारे जज नाराज हो गए. इस पुराने वीडियो को सेट इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. अभी तक उनके वीडियो को 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

नेहा कक्कड़ के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका सॉन्ग 'गले लगाना है' रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन एक साथ दिखाई दिए. नेहा कक्कड़ के इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने एक गर्लफ्रेंड से लेकर एक पत्नी और मां का किरदार बखूबी निभाया था. उनके इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !