Indian Idol 12 में इमोशनल हुईं नेहा कक्कड़, बोलीं- मैंने कभी रामलीला नहीं देखी क्योंकि

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) इस वीकेंड खास होने वाला है, राम नवमी (Rama Navami) स्पेशल एपिसोड में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रामलीला से जुड़ी अपनी जीवन की एक खास बात भी बताएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल (Indian Idol) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो है, जिसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है. इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) में भी दर्शकों को एक से बढ़कर एक संगीत प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं. आने वाले वीकेंड पर इस शो का एपिसोड राम नवमी (Rama Navami) स्पेशल एपिसोड होगा, जहां दर्शकों को आध्यात्मिकता का एहसास कराया जाएगा. इस मौके एपिसोड में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. जो दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है. इसके साथ ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को शो पर इमोशनल होते हुए देखा जा सकेगा. 

इंडियन आइडल के इस खास एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स बेहतरीन गाने गाकर राम नवमी को सेलिब्रेट करेंगे. शो के होस्ट जय भानुशाली के साथ-साथ तीनों जज और उभरते हुए कंटेस्टेंट्स भी इस अवसर का भरपूर आनंद लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस शो के दौरान मुख्य अतिथि योग गुरु बाबा रामदेव और तीनों जज मिलकर कंटेस्टेंट्स की मधुर आवाजों का लुत्फ उठाएंगे.  इस मौके पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रामलीला को लेकर अपने विचार भी साझा करेंगी.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बताती हैं, 'मैं इस शो केआने वाले एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मुझे कभी रामलीला (Ramlila) सुनने या देखने का मौका नहीं मिला. बचपन में मैं जगराते में व्यस्त रहती थी और इसलिए अब जिंदगी में पहली बार मैं इस शो के जरिए रामलीला लाइव सुनूंगी.' इस तरह इंडियन आइडल का राम नवमी (Rama Navami 2021) एपिसोड कई मायनों में खास और दिलचस्प रहने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: आयोग के कामकाज का तरीका और छात्रों के भड़कने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है?