नेहा कक्कड़ ने भाई और पति के साथ ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया है, जिसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह साथ क्या निभाओगे’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) रिलीज हुआ है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद और निधि अग्रवाल नजर आए हैं और इस गाने के साथ गाने के ओरिजिनल सिंगर अलताफ राजा ने भी एक जबरदस्त कमबैक किया है. यह गाना इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इस गाने पर डांस कर रहे हैं. 

वीडियो को रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें तीनों इस गाने पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. रोहनप्रीत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये यकीनन सॉन्ग ऑफ द ईयर है. आप दोनों को प्यार. भाई मैं आपके हर एक गाने से प्यार करता हूं'. रोहनप्रीत सिंह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अमेजिंग सॉन्ग टोनी भाई'. एक अन्य ने लिखा है, 'ये ट्रायो कमाल है'. वहीं फैन्स दिल और फायर वाले इमोजी के जरिए भी वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 7.8 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए हैं. गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा रिलीज किया गया है. गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा है और इसे अलताफ राजा के साथ मिलकर गाया भी है. टोनी का यह गाना उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. वे इसे बाकी गानों से हटकर व बेहतर बता रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India