पॉपुलर सिंगर और रियलिटी शो जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में छाई रहीं. इस पोस्ट में उन्होंने जिम्मेदारियों से ब्रेक लेने की बात कही तो कुछ लोग पति रोहनप्रीत से उनके तलाक को लेकर भी कयास लगाने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि नेहा को सामने आकर अपने तलाक पर खुद बात करनी पड़ी. बात करें नेहा की पहली पोस्ट की तो उसमें उन्होंने "जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम" से ब्रेक की बात लिखी थी और साथ ही कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह वापस लौटेंगी या नहीं. इतना ही नहीं नेहा ने पैपराजी से भी उन्हें फॉलो करने और वीडियो बनाने से मना किया था. नेहा की इस तरह की पोस्ट पर सोशल मीडिया वाले तलाक की बातें बनाने लगे. अब इस मामले पर सफाई देते हुए नेहा ने अपील की लोग उनके पति या परिवार को इस मामले में न घसीटें.
अब क्या बोलीं नेहा कक्कड़?
नेहा ने एक पोस्ट की तो चर्चा तो होनी थी. फिर ब्रेक की बात ही कुछ ऐसी थी कि तलाक की अफवाह उड़ना कोई हैरानी की बात नहीं है. इन पोस्ट से उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल की अटकलें लगने लगीं, और सोशल मीडिया पर तलाक की चर्चा तेजी से फैलने लगीं. बता दें कि नेहा की शादी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से हुई है. इस कपल ने 2020 में शादी की थी.
एक पोस्ट पर विवाद बढ़ता देख नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज डिटेल में सफाई दी, जिसमें उन्होंने अटकलों और उनकी शादी के बारे में बन रही बातों पर बात की. नेहा ने लिखा, "दोस्तों प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो प्लीज! वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उनके सपोर्ट की वजह से है."
नेहा ने आगे लिखा, “कुछ और लोग और सिस्टम है जिससे मैं परेशान हूं. मुझे उम्मीद है कि आप समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इस सब से दूर रहने देंगे और हां मैं मानती हूं कि मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए क्योंकि मीडिया वाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि "राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है". सबक सीख लिया.”
सिंगर ने आगे कहा, “अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करने वाली हूं भाईसाहब!!!! बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है! सॉरी और थैंक यू मेरे NeHearts. चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापस आऊंगी! बहुत सारा प्यार.”