Neha Kakkar के बर्थडे सेलिब्रेशन की Photos वायरल, पति रोहनप्रीत संग यूं मनाया पहला जन्मदिन

कल यानी 6 जून को बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर और सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का जन्मदिन था. ऐसे में अब बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बर्थडे फोटोज
नई दिल्ली:

कल यानी 6 जून को बॉलीवुड की नंबर वन सिंगर और सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का जन्मदिन था. कल नेहा ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट लिखा था, जो कि खूब वायरल हुआ था. ऐसे में अब नेहा (Neha Kakkar Birthday) के बर्थडे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत ने नेहा (Neha Kakkar Birthday Photos) के दिन को खास बनाने के लिए कितनी मेहनत की है. इस दौरान दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. आप देख सकते हैं कि रोहनप्रीत ने कितने खूबसूरत तरीके से बैलूंस के साथ जगह को डेकोरेट किया है. उन्होंने पिंक थीम के साथ नेहा के बर्थडे को खास बनाने की कोशिश की है. पीछे बैकग्राउंड में आप फूलों के साथ ‘नेहू' भी लिखा देख सकते हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि नेहा (Neha Kakkar Video) के जन्मदिन को स्पेशल बनाने में रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Advertisement

इतना ही नहीं, पत्नी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के जन्मदिन पर रोहनप्रीत ने जो पोस्ट लिखा था, वह भी बड़ा प्यारा था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हे माय लव माय क्वीन. द नेहा कक्कड़..आज आपका जन्मदिन है. मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर एक दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा. आप मुझे हर एक वे में बहुत प्यारे लगते हो. मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा. आपका पति होने पर मुझे गर्व महसूस होता है. मैं वादा करता हूं कि हमारे जीवन के हर एक मिनट मैं आपसे प्यार करूंगा. जन्मदिन मुबारक हो माय लव. उम्मीद करता हूं कि ये पढ़कर आपके चेहरे पर स्माइल आएगी”.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?