कैमरे के सामने रोने पर ट्रोल करने वालों को Neha Kakkar का करारा जवाब कहा- मुझमें ये खासियत है, इसका कोई मलाल नहीं

Neha Kakkar Reply To Trolls: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में पहुंचीं. इस शो में उन्होंने मेहमान के तौर पर हिस्सा लिया था. इस दौरान नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट्स की आवाज सुन इमोशनल हो गईं और बीच शो में रोने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Neha Kakkar Reply To Trolls: नेहा कक्कड़ ने ट्रोल्स को यूं दिया जवाब
नई दिल्ली:

Neha Kakkar Reply To Trolls: बीते दिनों मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में पहुंचीं. इस शो में उन्होंने मेहमान के तौर पर हिस्सा लिया था. इस दौरान नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट्स की आवाज सुन इमोशनल हो गईं और बीच शो में रोने लगीं. कंटेस्टेंट्स उनका गाना माही वे गा रहा था. नेहा कक्कड़ के ऐसे शो के बीच में रोने पर बहुत से लोगों उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. अब उन्हें रोने पर ट्रोल करने वालों को नेहा कक्कड़ ने करारा जवाब दिया है. 

दिग्गज सिंगर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी बातें की. नेहा कक्कड़ के रोने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को सिंगर ने जवाब दिया है. नेहा कक्कड़ ने कहा, 'मैं ट्रोल करने वालों को दोष नहीं दे सकती, ऐसे बहुत से लोग हैं जो बिल्कुल भी भावुक नहीं हैं! जो लोग भावुक नहीं हैं, उनके लिए मैं नकली लगूंगी, लेकिन जो लोग मेरे जैसे संवेदनशील होते हैं, वे मुझे समझेंगे और मुझे रिलेट करेंगे. आज के समय में हम ऐसे ज्यादातर लोग नहीं हैं जो दूसरों के दर्द को महसूस कर सकते और जो उनकी मदद करना चाहते हैं. मुझमें यह खासियत है और मुझे इसका कोई मलाल नहीं है.'

Advertisement

इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने और भी ढेर सारी बातें की. आपको बता दें कि हाल ही में सोनी टीवी चैनल ने सुपरस्टार सिंगर 2 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया था. वीडियो में नेहा कक्कड़ पिंक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं. उनके पहुंचते ही शो में मौजूद जज उनका स्वागत करने लगे. फिर वीडियो प्रोमो में दिखाया था कि कंटेस्टंट मानी ने नेहा कक्कड़ के गाने माही वे को अपनी शानदार आवाज में गाया था. जिसको सुनने के बाद सिंगर रोने लगी थीं. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का रोते हुए यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी धर्मा प्रोडक्शन के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज