नेहा धूपिया ने पति अंगद बेदी संग शेयर की फोटो, तो फैन्स ने पूछा- कैट की शादी में छेना है या गुलाब जामुन

नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा धूपिया ने शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

नेहा धूपिया बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. हालांकि मां बनने के बाद नेहा फिल्मों में तो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर कर फैन्स को उन्हें मिस करने का एक भी मौका नहीं देतीं. इसी क्रम में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि अब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नेहा पति अंगद बेदी के साथ पार्टी करते नजर आ रही हैं.   

नेहा ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए यह बताया है कि कैसे बच्चों के आने से उनकी जिंदगी बदल गई है. नेहा ने लिखा है कि अब वे पार्टी करना भूल गई हैं. नेहा तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन देती हैं, “नींद से कोसों दूर नए-नए पेरेंट्स पार्टी करने जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे यह 90 का दशक है. चीजें जो हम भूल गए हैं 1. पार्टी कैसे करें 2. पार्टी कैसे करें 3. पार्टी कैसे करें”. नेहा की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग तो कैटरीना और विक्की की शादी पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘लेकिन आप पार्टी के लिए ड्रेस करना नहीं भूलीं', तो वहीं एक और यूजर ने उनसे मजाक करते हुए पूछ लिया है कि कैट की शादी में छेना है या गुलाब जामुन. गौरतलब है कि इस समय नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ कैटरीना और विक्की की शादी के लिए राजस्थान में मौजूद हैं.

Advertisement

ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के वेन्यू का रात में कुछ ऐसा होता है शानदार नजारा

   

Featured Video Of The Day
SC on Refugees In India: 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है... शरणार्थियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा बयान