नेहा धूपिया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया फोटो, दूसरी बार बनने वाली हैं मां

नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा धूपिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
नई दिल्ली:

नेहा धूपिया इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार बनी हुई हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस दरम्यान नेहा धूपिया ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली है. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर दी है. इस फोटो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. नेहा का ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स उन्हें लगातर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.

नेहा धूपिया ने शेयर किया फोटो

नेहा धूपिया ने अपना ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में नेहा धूपिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने फैन्स को खुशखबरी दी है. नेहा के साथ उनकी इस फोटो में पति अंगद बेदी और बेटी महर भी नजर आ रहे हैं. फोटो में मेहर अपने पापा अंगद की गोद में हैं और नेहा बेबी बंप को देखते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में तीनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. तीनों का ये फोटो बहुत ही प्यारा लग रहा है. फोटो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा है '2 दिन से कैप्शन के बारे में सोच रहे हैं. अब तक जो बेस्ट हम सोच पाए वो ये कि थैंक्यू भगवान'. फैन्स उनके इस फोटो पर कमेंट कर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

नेहा धूपिया का करियर

बात करें नेहा धूपिया ने फिल्म 'कयामत' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद नेहा 'जूली', 'दे दना दन', 'फंस गए रे ओबामा', चुप चुप के' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. 2018 में उन्होंने अंगद बेदी से शादी करली थी. जिसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई हैं. कपल की मेहर नाम की एक प्यारी सी बेटी है, जिसकी फोटो नेहा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV