फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नेहा धूपिया ऐसे हुईं तैयार, मेकअप करते हुए शेयर किया Video

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए तैयार होती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

66वें विमल इलायची फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (Filmfare Awards 2021) का ऐलान हो गया है. फिल्मफेयर अवार्ड 11 अप्रैल 2021 को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. बॉलीवुड सितारों ने फिल्मफेयर में शरीक होने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को भी फिल्मफेयर से इनविटेशन मिल गया है और वे भी बॉलीवुड जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो में शिरकत करने के लिए उत्सुक हैं. इसी को लेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे फिल्मफेयर के लिए तैयार होती हुई दिखाई दे रही हैं.  

नेहा ने इंस्टाग्राम (Neha Dhupia Instagram) पर अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बड़े दिन के लिए हम इस तरह तैयार होते हैं. आज एक बड़ा दिन है. शुभकामनाएं”. इस वीडियो में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) फिल्मफेयर से इनविटेशन मिलने के बाद अपना मेकअप करवा रही हैं. नेहा (Neha Dhupia Video) की ये वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है और वे वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें उनकी उम्र याद दिला रहे हैं.  

Advertisement

पिछले साल कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री पर ताला लगा गया था. पिछले साल सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्मों के आधार पर फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 (Filmfare Awards 2021) की लिस्ट बनाई गई है. सभी केटेगरी के नॉमिनेशंस सामने आ चुके हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसके हाथ कौन सा अवॉर्ड आता है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article