नेहा धूपिया और अंगद बेदी दोबारा बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, देखें Post

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंगद बेदी ने दी यह जानकारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. नेहा धूपिया ने रविवार को बेटे के जन्म दिया है. इस खबर को अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स तक पहुंचाया है. नेहा धूपिया और अंगद इससे पहले बेटी मेहर के माता-पिता है. इस खबर के आने के बाद नेहा और अंगद के फैन्स और बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. अंगद बेदी ने पत्नी नेहा धूपिया संग एक रोमांटिक पिक्चर भी शेयर की है.

दूसरी बार पिता बनने के बाद अंगद बेदी (Angad Bedi) ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) संग फोटो शेयर कर लिखा है: "ईश्वर ने आज हमें बेटे का आशीर्वाद दिया. नेहा और बेबी दोनों ठीक हैं. अब मेहर भी 'बेबी' का टाइटल नए बच्चे को देने के लिए पूरी तरह तैयार है. वाहेगुरु मेहर करें. नेहा धूपिया इस सफर में ऐसा योद्धा बनने के लिए धन्यवाद. आओ अब हम चारों मिलकर इसे यादगार बनाएं." अंगद बेदी का यह प्यारा पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

बता दें कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने सिंग इज किंग, तुम्हारी सुलू, हिंदी मीडियम, कयामत और लस्ट स्टोरी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म देवी में नजर आई थीं. इसमें काजोल, श्रुति हासन, नीना कुलकर्णी और शिवानी रघुवंशी ने भी एक्ट किया था. इसके अलावा नेहा रोडीज जैसे शो को जज भी करती हैं. वहीं, अंगद बेदी (Angad Bedi) आखिरा बार हिना खान के साथ म्यूजिक वीडियो ''मैं भी बर्बाद' में नजर आए. अंगद फिल्मों में आखिरी बार गुंजन सक्सैना में दिखे थे.

VIDEO: बिग बॉस के घर में ये होगी डोनल बिष्ट की रणनीति 

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?