बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का संघर्ष कायम, नीयत और 72 हूरें ने किया इतना कलेक्शन

Neeyat Vs 72 Hoorain Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्मों के बीच विवादित फिल्म 72 हूरें और विद्या बालन की नीयत रिलीज हो गई है, जो कि अच्छा परफॉर्म करती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Neeyat Vs 72 Hoorain का Box Office Collection रहा इतना
नई दिल्ली:

सत्यप्रेम की कथा, स्पाई और कैरी ऑन जट्टा 3 की धमाकेदार कमाई के बीच कम बजट की दो फिल्में नीयत, जिसमें विद्या बालन लीड रोल में नजर आ रही हैं. और 72 हूरें रिलीज हुई है, जो कि दोनों ही क्राइम रिलेटेड फिल्में हैं. वह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इसका अंदाजा उनके दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. विद्या बालन स्टारर नीयत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ और दूसरे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.52 करोड़ हो गया है. वहीं बजट की बात करें तो फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला
Topics mentioned in this article