बहू के बारे में आज दिल खोलकर बोलीं नीतू कपूर, कहा- 'Alia' तो  BEST है, देखें VIDEO

फंक्शन की बीच जैसे ही नीतू कपूर बाहर निकली हैं वैसे ही पैपराजी जैसे ही उनसे आलिया के बारे में पूछते हैं वे कहती हैं मैं क्या कहूं उसके बारे में आलिया बेस्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहू के बारे में आज दिल खोलकर बोलीं नीतू कपूर
नई दिल्ली:

रणबीर आलिया की शादी का सपना तो नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने कब से सजाया होगा. वहीं अब दोनों का ये सपना पूरा होने जा रहा है. वहीं शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मेंहदी लग गई है. वहीं मेंहदी की रस्म के बाद जैसे ही नीतू कपूर बाहर नजर आती हैं. पैपराजी आखिरकार उनसे सवाल पूछ ही लेते हैं. वहीं नीतू कपूर का जवाब भी आपका दिल खुश कर देगा. नीतू के साथ ही उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आती हैं. 

यूं दिल खोलकर बोलीं नीतू
फंक्शन की बीच जैसे ही नीतू कपूर बाहर निकली हैं वैसे ही पैपराजी जैसे ही उनसे आलिया के बारे में पूछते हैं  वे कहती हैं मैं क्या कहूं उसके बारे में आलिया बेस्ट है. वहीं पास में खड़ीं आलिया की ननद यानी की रिद्धिमा कपूर कहती हैं वह डॉल है. सबसे प्यारी. बता दें की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.

बेटे की मेंहदी में यूं सजीं नीतू 
वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीतू कपूर हाथों में मेंहदी लगा कर लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में खड़ी हैं. उनके अंदाज से अंदाजा लगाया जा सकता है की वे बेटे की शादी से बेहद खुश हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर भी अपने भाई की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla