Neetu Kapoor Dance: कार की छत पर इस शख्स के साथ डांस करती नजर आईं नीतू कपूर, देखकर फैंस बोले- 'ग्रेट नीतू जी'

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जगु जगु जियो का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीतू कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जगु जगु जियो का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आएंगी. यह सभी सितारे फिल्म जगु जगु जियो का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में पहुंची. जहां सभी ने एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती की.

डांस दीवाने जूनियर्स में नीतू कपूर ने अपने डांस का जलवा भी दिखाया. उन्होंने कार की छत पर खड़े होकर डांस किया है. कलर्स टीवी चैनल ने डांस दीवाने से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में नीतू कपूर कार की छत पर शो के होस्ट मर्जी पेस्तोनजी के साथ डांस कर रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री को यलो कलर के एथनिक सूट में देखा जा सकता है. जबकि मर्जी ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है.

यह दोनों ने मशहूर अभिनेता गायक मोहम्मद रफी के 'ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां' पर डांस किया है. इस गाने को साल 1966 में आई फिल्म तीसरी मंजिल में अभिनेता शम्मी कपूर और हेलन पर फिल्माया गया था. वीडियो में नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी कार की छत पर शम्मी कपूर और हेलन की तरह डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

नीतू कपूर के फैंस उनके डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म जगु जगु जियो की तो यह लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म जगु जगु जियो से नीतू कपूर लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra