प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में पॉलिटिक्स वाले बयान पर इस एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन, कहा- अच्छे काम में वक्त लगता है

प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ उनके बयान को लेकर अपनी राय बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में पॉलिटिक्स वाले बयान पर इस एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने आपसी पॉलिटिक्स की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. उन्होंने यह बात डेक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट शो 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' में कहा है. प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ उनके बयान को लेकर अपनी राय बता रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हर काम के लिए समय लगता है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीतू चंद्रा का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह प्रियंका चोपड़ा के बयान पर अपनी राय देती हुई दिखाई दे रही हैं. नीतू चंद्रा ने कहा, 'यह सबके साथ होता है. किसी एक साथ नहीं होता है और तुम फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हो तो इस इंडस्ट्री में तुम्हें फाइट करनी पड़ती है. अच्छा काम करने में वक्त लगता है. प्रियंका को लगा है, मुझे लगा है. बहुत सारे लोगों को लगा है. बात यह है कि इस बात को आप आगे आकर बोल सकते हैं या नहीं. जैसे मैंने पहले भी बोला है.'

Advertisement

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स को लेकर अपनी इंटरव्यू में कहा, 'बॉलीवुड में मिल रहे काम से मैं खुश नहीं थी. मैं इस बारे में पहली बार बात करने जा रही हूं क्योंकि मुझे इस बारे में बात करने से असुरक्षित महसूस होता है. देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे एक बार किसी म्यूजिक वीडियो में देखा और उन्होंने मुझे फोन किया. उस समय मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी. अंजली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी? मैं उस वक्त बॉलीवुड से भागने की तलाश में थी. मैं यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थी. मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं उस तरह के गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.'

Advertisement

शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, करण जौहर और आकांक्षा शर्मा एयरपोर्ट हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Top 5 AI ने दिया करारा जवाब | NDTV India