NDTV Yuva: दादा-नाना की फिल्म से लेकर ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार तक, जहान कपूर ने की कई मुद्दों पर बात

बुधवार को 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में हुआ. जिसमें देश की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. बॉलीवुड एक्टर जहान कपूर ने भी अपनी मौजूदी दर्ज करवाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NDTV Yuva में जहान कपूर ने की कई मुद्दों पर बात
नई दिल्ली:

बुधवार को 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में हुआ. जिसमें देश की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. बॉलीवुड एक्टर जहान कपूर ने भी अपनी मौजूदी दर्ज करवाई. लीजेंड्री एक्टर शशि कपूर के पोते ने इस दौरान अपने करियर और जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही एनडीटीवी के कई सवालों के जवाब भी दिए.जहान कपूर से पूछा गया कि उनके बहन भाइयों की फिल्मों में उनकी सबसे फेवरेट फिल्म कौन सी है तो उन्होंने भाई रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार को चुना. इतना ही नहीं दादा और नाना की फिल्मों के मामले में भी जहान कपूर उनकी पसंद काफी हटके रही. 

जहान कपूर ने पुरानी पसंदीदा फिल्मों में दादा शशि कपूर की फिल्म जुनून को नहीं नाना रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति को चुना. इसके अलावा जहान कपूर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्में करना का जुनून ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से चढ़ा था. हालांकि उनकी मां उन्हें यह जरूर कहती थीं कि कहो ना प्यार से ज्यादा अच्छा नाना जी की शोले असली फिल्म है. इसके अलावा जहान कपूर ने अपनी इस हिट वेब सीरीज ब्लैक वारंट के सीजन-2 के बारे में बात की. जब एक फैन ने पहले सीजन की तारीफ करते हुए दूसरे सीजन के बारे में पूछा तो जहान ने कहा, एक सीरीज पर काम करने में करीब एक से डेढ़ साल लग जाता है. राइटिंग प्रोसेस होती है और फिल्म मेकिंग से जुड़े दूसरे काम के चलते एक प्रोजेक्ट को दर्शकों तक पहुंचने में थोड़ा टाइम लग ही जाता है.

करीना, करिश्मा या रणबीर से कभी कोई सलाह मिलती है कि किस तरह की स्क्रिप्ट करनी चाहिए? इस पर जहान ने कहा, ऐसा तो कोई पहले नहीं बता सकता कि किस तरह की स्क्रिप्ट करनी चाहिए. लेकिन हां अगर में उनसे सलाह लूं तो वे मुझे जरूर सलाह देंगे और बात करेंगे. हालांकि कभी इस बारे में बात नहीं हुई. करिश्मा के लॉन्च के वक्त मैं बहुत छोटा था. रणबीर कपूर जब लॉन्च होने लगे तो मुझे पता चला. मैं अपने लिए एक साधारण लॉन्चिंग चाहता था क्योंकि मैं सिर्फ कहानी और काम पर फोकस चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि मेरी फिल्म आए फिर अगर ना चले तो लोग बातें बनाएं कि इतना पैसा लगा दिया.

Featured Video Of The Day
Sambhal में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, इन मकानों पर होगी कार्रवाई | UP News | BREAKING NEWS