कपिल शर्मा को इन स्टार्स के साथ होस्टिंग करने में आता है सबसे ज्यादा मजा, कॉमेडियन का भार हो जाता है कम

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने कॉमेडी शोज को लेकर ढेर सारी बातें की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा को इन स्टार्स के साथ होस्टिंग करने में आता है सबसे ज्यादा मजा
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने कॉमेडी शोज को लेकर ढेर सारी बातें की. एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान हासिल करने के बाद कपिल शर्मा ने अपने फैंस और भारत के लोगों का शुक्रिया किया है. कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं. 

जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि उन्हें होस्टिंग करते समय किसके साथ सबसे ज्यादा मजा आता है? इस पर दिग्गज कॉमेडियन ने बताया है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनके साथ सबसे ज्यादा मजा आता है और उनका भार भी कम हो जाता है. कपिल शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार और शाहरुख खान सहित ऐसे कई कलाकार हैं जिनके साथ होस्ट करने में सबसे ज्यादा मजा आता है. इसके अलावा कपिल शर्मा ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?