इस फिल्म की शूटिंग के लिए लगे थे 700 से ज्यादा टीवी और कैमरे, लेकिन सिनेमाघर से ज्यादा टीवी पर हिट हुई थी ये फिल्म

हाल ही में खबर आई है कि इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है. चलिए इस फिल्म के कुछ रोचक तथ्यों पर नजर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान असल में तोड़े गए थे टीवी और कैमरे, फोटो- youtube/Viacom18 Studios
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म नायक - द रियल हीरो ने 2001 में काफी हलचल मचाई थी. इस फिल्म में रिपोर्टर बने अनिल कपूर ने मीडिया से राजनीति तक का सफर करने वाले शख्स का शानदार किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर दिया था. कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर भले ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का दर्जा ना मिला हो लेकिन रिलीज के बाद टीवी पर इसे काफी देखा और सराहा गया. हाल ही में खबर आई है कि इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है. चलिए इस फिल्म के कुछ रोचक तथ्यों पर नजर डालते हैं.

टीवी स्टूडियो बनाने में लगे 700 कैमरे 
खबरों की मानें तो इस फिल्म में टीवी स्टूडियो का सेट बनाने में काफी मेहनत की गई थी. मेकर्स ने टीवी स्टूडियो को असली दिखाने के लिए सेट पर 700 असली टीवी कैमरे लगाए. इसके साथ ही सेट पर बड़े बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए ताकि लोगों को रियलटी का एहसास हो. खास बात ये है कि जब क्लाइमेक्स में टीवी स्टूडियो को तोड़ने का सीन रखा गया तो इन कैमरों को वाकई में तोड़ा गया था. यानी मेकर्स ने फिल्म को असलियत देने के चक्कर में काफी पैसा भी बहाया और शायद यही वजह है कि लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आई.

शर्टलेस सीन करने में जब अनिल कपूर को आई थी दिक्कत   
फिल्म में एक फाइटिंग सीन में जब अनिल कपूर सीएम का काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे होते हैं तो गुंडे उन पर हमला करते हैं. इस सीन में  मेकर्स चाहते थे कि अनिल कपूर को शर्टलेस दिखाया जाए. लेकिन अनिल कपूर शर्टलेस नहीं होना चाहते थे. तब इसका हल निकाला गया और अनिल कपूर को मिट्टी में पुता हुआ दिखाया गया. बताया जाता है कि इस सीन को शूट करने के लिए अनिल कपूर को पूरी तरह मुल्तानी मिट्टी को अपनी बॉडी पर लपेटना पड़ा. ये सीन दस दिन में पूरा हुआ और दस दिन तक रोज अनिल कपूर मुल्तानी मिट्टी को बॉडी पर पूरी तरह लपेटते और सीन के बाद उसे उतारने की जद्दोजहद में लगते. फिल्म में विलेन के रोल में अमरीश पुरी ने यादगार रोल निभाया था. फिल्म अपनी रिलीज के बाद कई सालों तक लोगों के दिलों दिमाग पर छाई रही और आज भी लोग इसे शौक से देखते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश