नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया Instagram Reel पर धमाकेदार डेब्यू, कहा- जो भी इस साउंड पर...देखें Video

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द ही एक म्यूजिक एल्बम में डेब्यू करने वाले हैं. उससे पहले इंस्टाग्राम रील पर उनका यह डेब्यू वायरल होने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम बॉलीवुड जगत के दिग्गज कलाकारों में शामिल होता है. बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी म्यूजिक वीडियो (Nawazuddin Siddiqui Music Video) में हाथ आजमाने जा रहे हैं. ऐसे में नवाजुद्दीन का इंस्टाग्राम पर पहला रील वीडियो भी आ गया है. नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने इस रील को शेयर करते हुए लिखा है, “ये सूरज से भी कह दो. मेरा इंस्टाग्राम पर पहला रील. पूरा गाना 27 मार्च को रिलीज़ हो रहा है. तब तक आप इस साउंड पर रील बनाएं और कुछ बेस्ट रील को मैं अपनी स्टोरीज में शेयर करूंगा”.

दरअसल, कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था कि जल्द ही वे म्यूजिक वीडियो (Music Video) में नजर आने वाले हैं. इस वीडियो में उनके साथ पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा (Sunanda) दिखाई देंगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' है. नवाजुद्दीन द्वारा गाने का पोस्टर रिलीज़ करते ही वायरल हो गया था. फैंस तभी से उनके इस नए म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इंस्टाग्राम वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye) को बी प्राक ने गाया है, जबकि जानी इस गाने के राइटर हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Films) आखिरी बार 2020 में सुधीर मिश्रा की ‘सीरियस मेन' में दिखाई दिए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance