नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'हड्डी' में ट्रांसजेंडर का किरदार, किरदार के लिए खुद को यूं किया तैयार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा कुछ हटकर करने में यकीन करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'हड्डी' में भी कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अनोखा अवतार
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो हमेशा कुछ हटकर करने में यकीन करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'हड्डी' में भी कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है. वह फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से जुड़े डिटेल्स जंगल की आग की तरह फैल रहे हैं, और नेटिज़न्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नए किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में एक पूरी तरह से नया किरदार निभाया है, अभिनेता हड्डी के लिए असल जीवन की ट्रांसजेंडर महिलाओं के साथ काम करने के अपने अनुभव पर कुछ रोशनी डाली है.

अनोखे और खास किरदार निभाने के लिए पहचाने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हालिया आने वाली फिल्म में कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिन्होंने फिल्म में 80 से ज्यादा रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है, अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, 'रियल लाइफ की ट्रांस महिलाओं के साथ काम करना 'हड्डी' में एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, एक सम्मान और  समुदाय के बारे में अधिक समझने और सीखने का सौभाग्य. उनकी उपस्थिति सशक्त थी.' नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हड्डी 2023 में रिलीज होने की तैयारी में है.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE