नानी जया बच्चन के फिजिकल अट्रैक्शन वाले बयान पर आया नातिन नव्या नवेली नंदा का रिएक्शन, कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं

बीते दिनों बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को रिलेशनशिप एडवाइस देने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने नातिन के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नानी जया बच्चन के फिजिकल अट्रैक्शन वाले बयान पर आया नातिन नव्या नवेली नंदा का रिएक्शन
नई दिल्ली:

बीते दिनों बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को रिलेशनशिप एडवाइस देने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने नातिन के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात कही थी. पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी के बारे में बात की और नव्या को बताया कि यह कितना जरूरी है. जया बच्चन ने कहा था, 'आजकल रिलेशन में फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी है. हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी करती है और क्यों नहीं? लंबे समय तक चलने वाला रिश्ते में यह जरूरी है.'

जया बच्चन ने आगे कहा था, 'अगर फिजिकल रिलेशन नहीं है तो यह बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है. आप प्यार और फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट के सहारे जीवन नहीं चला सकते. मुझे लगता है यह बहुत जरूरी है.' नानी के इस बयान के बाद अब नव्या नवेली नंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एनडीटीवी से बात करके हुए नव्या नवेली नंदा ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा है, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है.' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मीडिया में जया बच्चन के बयान से पैदा हुए हंगामें की उम्मीद थी ? नव्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस पॉडकास्ट का पूरा बिंदु एक सुरक्षित बनाना था. महिलाओं के लिए और मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम थे, मैंने उनसे रिश्तों, दोस्ती जैसी किसी भी चीज़ के बारे में बात करने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास और सहज महसूस किया.'

नव्या ने आगे कहा, 'हमारे पास एक एपिसोड था, जहां हम महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में बात कर रहे थे, इसलिए, मुझे लगता है कि जब आप ऐसा वातावरण बनाते हैं, जो मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि भारत में एक महिला के रूप में हमारे लिए महत्वपूर्ण है, तो आप इन चीजों के बारे में असहज महसूस नहीं करते हैं. इसलिए पॉडकास्ट शो बहुत आरामदायक हो. बातचीत आसान थी और मैंने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कदम रखा.' इसके अलावा नव्या नवेली नंदा ने और भी ढेर सारी बातें की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत