बीच किनारे बेटे के साथ मस्ती करती दिखीं नताशा स्टेनकोविक, तो जैस्मिन भसीन ने किया ये कमेंट...देखें Video

नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हे अगत्स्य सिर पर ब्लू कैप लगाए और निकर पहने अपने छोटे-छोटे पैरों के साथ डगमगाते हुए समंदर की तरफ जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया बेटे का क्यूट वीडियो
नई दिल्ली:

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है. नताशा ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइनों को भी टक्कर देती हैं और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन्हें एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. नताशा ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है. दरअसल, उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे कि फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हे अगत्स्य सिर पर ब्लू कलर की कैप लगाए और निकर पहने अपने छोटे-छोटे पैरों के साथ डगमगाते हुए समंदर की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद पानी में वे अपना टॉय फेंक कर खूब एंजॉय करते हुए भी दिख रहे हैं. इस दौरान नताशा उन्हें संभालती हुई नजर आईं. वीडियो के अंत में नताशा भी दिखाई देती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नताशा ने ब्लू कलर का हार्ट बनाया है. पोस्ट को अब तक 1 लाख 95 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

इस क्यूट वीडियो पर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने ‘क्यूटी' कमेंट किया है, तो वहीं हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने रेड हार्ट वाले दो इमोजी बनाए हैं. वहीं फैन्स भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘छोटा पांड्या' तो एक अन्य यूजर ने अगस्त्य को ‘वॉटर बेबी' बुलाया है. गौरतलब है कि पिछले साल ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी हुई थी, जो कि खूब चर्चा में रही थी.

Advertisement

ये भी देखें: अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला