बीवी के साथ क्रिकेट खेलने उतरे हार्दिक पंड्या, टीम मेट्स के सामने ही बना डाला नताशा का मजाक, हरकत देख रह जाएंगे हैरान

राहत के चंद पल मिल जाएं तो क्रिकेटर्स अपनी फैमिली के साथ समय गुजारने और कुछ फन टाइम स्पेंट करने से पीछे नहीं हटते. इस दौरान कुछ ऐसे मजेदार लम्हे भी होते हैं जो उनके दिन भर की टेंशन को गायब करते हैं साथ ही फैन्स को भी हंसने का मौका देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लाइफ पार्टनर नताशा स्टोनविक के साथ क्रिकेट खेलने मैदान में उतरे हार्दिक
नई दिल्ली:

क्रिकेट के मैदान से फुर्सत मिलना वैसे तो खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है. या, तो मैच पर मैच होते हैं. और, जब मैच नहीं भी होते तो प्रैक्टिस जरूरी होती. अभी तो वैसे भी आईपीएल का सीजन शबाब पर है. ऐसे में राहत के चंद पल मिल जाएं तो क्रिकेटर्स अपनी फैमिली के साथ समय गुजारने और कुछ फन टाइम स्पेंट करने से पीछे नहीं हटते. इस दौरान कुछ ऐसे मजेदार लम्हे भी होते हैं जो उनके दिन भर की टेंशन को गायब करते हैं साथ ही फैन्स को भी हंसने का मौका देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा स्तान्कोविक का. जो कुछ मजेदार वक्त साथ गुजार रहे थे. लेकिन इस बीच अपनी पत्नी नताशा स्तान्कोविक की एक हरकत देख हार्दिक पंड्या अपनी हंसी नहीं रोक सके.

टीम में बंटे पति पत्नी

इस वीडियो को नताशा स्तान्कोविक और हार्दिक पंड्या दोनों ने एक साथ शेयर किया है. जिसमें दोनों का आमने सामने मुकाबला है. खेल के मैदान में टीम नताशा और टीम हार्दिक टॉस के लिए पहुंचती है. इस घरेलू मैच में हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद हैं और साथ में हैं कमेंटेटर जतिन सप्रू. मैच शुरू करने से पहले टॉस की परंपरा निभाते हुए हार्दिक पंड्या सिक्का हवा में उछालते हैं. मजा तब आता है जब हेड या टेल चुनने की जगह नताशा स्तान्कोविक सिक्के को हवा में उड़ते और फिर जमीन पर गिरते देखती रह जाती हैं.

हार्दिक ने उतारी मजेदार नकल

नताशा स्तान्कोविक सिक्का देख रही होती हैं जबकि हार्दिक पंड्या को इंतजार होता है उनकी च्वाइस जानने का. लेकिन नताशा स्तान्कोविक कुछ नहीं कहतीं. जिस पर हार्दिक पंड्या उनकी सिक्का देखने की नकल भी उतारते हैं. इस हरकत पर उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी खूब हंसते हैं. टॉस एक बार फिर होता है. जिसे नताशा स्तान्कोविक जीत जाती हैं और बैटिंग का फैसला करती हैं. इसके बाद जतिन सप्रू उनसे सवाल करते हैं कि वो बैटिंग क्यों करना चाहती हैं. इस पर पूरे स्वैग के साथ नताशा स्तान्कोविक क्रिकेटर्स की ही स्टाइल में जवाब देती हैं कि पिच बहुत अच्छी है. जिस पर एक बार फिर सब हंस पड़ते हैं.  

Cannes Exclusive: क्राकडायल नेकलेस पर बोलीं उर्वशी रौतेला - "इसके पीछे काफी लंबा इतिहास"

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Parliament Winter Session: PM ने की CP Radhakrishnan की तारीफ, क्या बोले Kharge?