Natasa Stankovic ने शेयर की पति और बेटे की फोटो, फैन्स बोले- भाभी पर गया है अगस्त्य..

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और बेटे अगस्त्य के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक बड़ी ही खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है. नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic Photo) ने जो फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, उसमें तीनों स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं. इस तरीके से दोनों अपने बेटे के साथ आराम और फुरसत के पल बिता रहे हैं. इनकी इस तस्वीर को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया में दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल हो गई है.

इस फोटो को नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic Video) ने शेयर करते हुए इसके कैप्शन में वाटर बेबीज लिखा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अपने घर में ही बने मिनी स्विमिंग पूल में नताशा और हार्दिक गर्मी से निजात पाने के लिए बेटे अगस्त्य के साथ उतरे हुए हैं. साथ में ये तीनों देखते ही बन रहे हैं. यही वजह है कि इनके फैन्स भी खुद को इनकी तारीफ करने से और इन्हें परफेक्ट और लवली फैमिली बताने से रोक नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

एक फैन ने तो इसे इंटरनेट पर आज की सबसे प्यारी तस्वीर बताया है तो एक और फैन ने लिखा है कि बेटा बिल्कुल आप पर गया है भाभी. उसी तरह से एक और फैन ने लिखा है कि बेबी बड़ा बिंदास है. गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा (Natasa Stankovic) अकसर बेटे अगस्त्य के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं, जिन पर इनके फैन्स भी खूब प्यार बरसाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi