पुराने जमाने से ये कहावत चली आ रही है कि एक शक्ल के सात लोग इस दुनिया में होते हैं. इस बात का प्रमाण है बॉलीवुड एक्टर्स के हमशक्ल जिन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. अब तक आपने शाहरुख खान, सलमान खान और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों के हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं बॉलीवुड के बेहतरीन और उम्दा कलाकार नसीरूद्दीन शाह का हमशक्ल जिसे देख आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिल्कुल नसीरूद्दीन शाह की तरह नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वो उन्हीं के अंदाज में डायलॉग बोल रहे हैं जिसकी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. नसीरूद्दीन शाह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अ वेडनेसडे, डेढ़ इश्किया, पहेली जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनका हमशक्ल भी उन्हीं की तरह डायलॉग बोलता नजर आ रहा है.
वही आंखें, वही बाल और वही बोलने का अंदाज, सोशल मीडिया पर जिसने भी इस शख्स को देखा उसकी ज़ुबां पर सबसे पहले बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नसीरूद्दीन शाह का नाम आ गया. आप यह करिए वीडियो देखेंगे यही कहेंगे कि ये तो नसीरूद्दीन शाह का जुड़वां भाई लग रहा है. वीडियो में नसीरूद्दीन शाह का हमशक्ल उनका फेमस डायलॉग बोलता नजर आ रहा है. वो कहता है- हमने देखे हैं बहुत बातें बनाने वाले, ओ जो देखे ही नहीं तूफान उठाते सागर, ओ क्या खाक समुद्र में सफर करते हैं...ये डायलॉग नसीरूद्दीन शाह की फेमस फिल्म का है. इस डायलॉग को उनकी तरह बोल पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
एक ने कमेंट किया- इनकी ही कमी थी. वहीं दूसरे ने लिखा- शानदार, बिल्कुल नसीरूद्दीन शाह जैसा लग रहा है. वहीं कई लोग इस शख्स के बारे में पूछ रहे हैं. नसीरूद्दीन शाह की आखिरी रिलीज फिल्म कुत्ते थी. जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था.
'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर रिव्यू