बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी फिलहाल फिल्मों से दूर चल रही हैं. उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद नरगिस फाखरी फिल्म मैं तेरा हीरो, मद्रास कैफे और हाउसफुल 3 सहित कई फिल्मों में नजर आई थीं. इसके बाद वह पर्दे से दूर हैं. ऐसे में पर्दे से दूरी को लेकर नरगिस फाखरी ने बड़ी बात कही है. अभिनेत्री ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट वेबसाइट न्यूज 18 से को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने अपने फिल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बातें की हैं.
बॉलीवुड में अपनी अनुपस्थिति को लेकर नरगिस फाखरी ने कहा, 'मैं अस्वस्थ हो गई थी. मैं बहुत ज्यादा मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रही थी. मुझे बहुत सारी शारीरिक बीमारियां थीं जो मेरी रोजाना की जिंदगी में हस्तक्षेप कर रही थीं. इन समस्याओं को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल था. मेरी बॉडी, एक तरह से मुझसे कह रही थी कि वह इसे संभाल नहीं पा रही है. मैं अपने दिमाग में यह जानती थी कि मुझे एक ब्रेक लेना है क्योंकि मैं सबसे खुश इंसान नहीं थी.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री में आप लगातार हम्सटर व्हील पर दौड़ रहे होते हैं, आप हमेशा चूहे की दौड़ में होते हैं, और आपको पीछे हटना नहीं है क्योंकि आपको बने रहना है. आपको मीटिंग में भाग लेना है, आपको विज्ञापन करना है ... यह कभी खत्म नहीं होता है! आपको प्रोजेक्ट्स के बीच केवल कुछ दिनों की छुट्टी मिलती है. आप जिस दबाव और मानसिक तनाव से गुजरते हैं, वह भारी होता है, हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की फिल्में या किरदार कर रहे हैं. जब आप अभिनय कर रहे हों तो आपको अपनी आत्मा में डूबना होगा.' इसके अलावा नरगिस फाखरी ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.
ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना