10 करोड़ की फिल्म ने तीन दिन में कमाए 24 करोड़, एक्टर को मिला एक्टिंग का ये बड़ा खिताब

Court: State Vs A Nobody: साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है और इसके एक्टर को तेलुगू फिल्मों का नसीरूद्दीन शाह तक कह दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Court: State Vs A Nobody: कोर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड, एक्टर को मिला ये खिताब
नई दिल्ली:

तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी ने हाल ही में अभिनेता प्रियदर्शी पुलिकोंडा की जमकर तारीफ की है. नानी ने प्रियदर्शी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का ‘नसीरुद्दीन शाह' तक कह दिया. नसीरुद्दीन शाह को उनकी एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है. यह बयान नानी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी (Court: State Vs A Nobody)' के प्रमोशन के दौरान दिया, जिसमें प्रियदर्शी मुख्य भूमिका में हैं. नानी ने कहा, 'प्रियदर्शी में वह गहराई और प्रतिभा है, जो उन्हें खास बनाती है. जिस तरह नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई, वैसे ही प्रियदर्शी तेलुगु सिनेमा में एक अनूठा मुकाम हासिल कर रहे हैं.' नानी इस फिल्म के प्रेजेंटर भी हैं.

‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी' 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में प्रियदर्शी एक वकील की भूमिका में हैं, जो एक युवा जोड़े की रक्षा के लिए सिस्टम से लड़ता है. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. प्रियदर्शी ने इस तारीफ पर खुशी जताते हुए कहा, 'नानी का यह कहना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपनी कला के जरिए दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं.'

Advertisement

‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी' फिल्म राम जगदीश का डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जबकि प्रियदर्शी पुलीकोंडा, हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी, पी साई कुमार, हर्षा वर्धान, रोहिणी, सुभालेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावथि और राजशेखर अनिंगी लीड रोल में है. इस फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है. फिल्म को नानी ने प्रेजेंट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: गाजा पर इजरायल के हमले में 200 से ज्यादा मौत, Ceasefire के बाद का सबसे बड़ा हमला