बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों ही फिल्में साउथ की हैं. एक फिल्म हैं गेम चेंजर और दूसरी है डाकू महाराज. साउथ के बेहतरीन स्टार कहे जाने वाले एक्टर नंदमुरी बालकृ्ष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में लगभग 40 करोड़ का बिजनेस करके लोगों को चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति की छुट्टी के दौरान फिल्म को ज्यादा फायदा होगा. डाकू महाराज संडे को ही रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 25.35 करोड़ की कमाई की थी.
डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई लंबी छलांग
आपको बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 13.8 करोड़ कमाए और कुल मिलाकर इसकी कमाई लगभग 40 करोड़ हो चुकी है. कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं जिसके चलते साउथ के दर्शक फिल्म देखने आ रहे हैं. बॉबी कोली के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म को रामचरण की हालिया रिलीज गेम चेंजर के मुकाबले कम आंका जा रहा था क्योंकि इसका ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया था. हालांकि गेम चेंजर का बजट डाकू महाराज के मुकाबले काफी ज्यादा था लेकिन फिर भी डाकू महाराज ने दो दिनों में शानदार कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंज कर दिया है.
डाकू बनने की कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल और मारकंड देशपांडे जैसे सितारे हैं. देखा जाए तो इस समय साउथ इंडस्ट्री में पुष्पा 2 के बाद गेम चेंजर का जलवा दिख रहा था. लेकिन ऐसे में नंदमुरी बालकृष्ण की ये एक्शन थ्रिलर जमकर पैसा कमाने में कामयाब हो गई है. कहा जा रहा है कि कमाई का ट्रेंड ऐसा ही रहा तो एक हफ्ते में फिल्म सौ करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म में डाकू महाराज बने नंदमुरी की ये 109वीं फिल्म है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी के चंबल का डकैत बनने का सफर है.
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने कमाई के मामले में गेम चेंजर को पछाड़ा, दूसरे दिन कर डाली इतनी कमाई
साउथ की ये फिल्म चुपके से आई और आते ही कमाई के मामले में लोगों को चौंका दिया. नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म ने दो दिनों में दमदार कमाई कर डाली है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
साउथ इंडियन फिल्म डाकू महाराज के दूसरे दिन की कमाई
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News