चूल्हे पर नॉन वेज बनाते नजर आए नाना पाटेकर, अपने साथियों के साथ की शानदार पार्टी

नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी गिनती जमीन से जुड़े अभिनेता का तौर पर होती है. वह कई तरह के सामाजिक काम भी कर चुके हैं. अब इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बेहद खास वजह से चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चूल्हे पर नॉन वेज बनाकते नजर आए नाना पाटेकर
नई दिल्ली:

नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी गिनती जमीन से जुड़े अभिनेता का तौर पर होती है. वह कई तरह के सामाजिक काम भी कर चुके हैं. अब इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बेहद खास वजह से चर्चा में हैं. नाना पाटेकर ने अपने साथियों के साथ न केवल शानदार पार्टी की है, बल्कि सबके लिए शानदार नॉन वेज डिश भी बनाई है. नाना पाटेकर ने नॉन वेज डिश खुले आसमान के नीचे चूल्हे पर बनाई है. इससे जुड़ा अभिनेता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

hul___chul नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने नाना पाटेकर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता एक स्टूल पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह कढ़ाई से नॉन वेज निकालकर अपने साथियों को खिला रहे हैं. नॉन वेज की यह कढ़ाई एक चूल्हे पर रखी हुई है. वीडियो में ढेर सारे लोग दिखाई दे रहे हैं, जो नाना पाटेकर के बने हाथों का नॉन वेज खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

नाना पाटेकर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों नाना पाटेकर अपनी फिल्म तड़का को लेकर सुर्खियों में थे. उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ अली फजल, तापसी पन्नू और श्रेया सरन जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका हैं. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. 

Featured Video Of The Day
“Markets अब भी एक Test Match है” Nilesh Shah ने बताया आदर्श Portfolio और Investment का मंत्र