नाना पाटेकर के बेटे की पर्सनैलिटी है दमदार, फिल्मों में कर चुका काम- देखें फोटो

Nana Patekar Son: नाना पाटेकर न सिर्फ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, बल्कि एक राइटर और फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी एक्टिंग की शैली और डायलॉग डिलीवरी की खासियत उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाना पाटेकर के बेटे मल्हार की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

Nana Patekar न सिर्फ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, बल्कि एक राइटर और फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी एक्टिंग की शैली और डायलॉग डिलीवरी की खासियत उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है. नाना को कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर और पद्मश्री सम्मान मिल चुका है. उन्होंने अपनी पत्नी नीलाकांती पाटेकर से शादी की थी और उनका एक बेटा है, मल्हार पाटेकर. मल्हार अपने पिता की तरह सादगी पसंद और अनुशासित हैं. लुक्स और अंदाज में वह अपने पिता से काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन फिल्मों में अपनी राह खुद बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Malhar Patekar ने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई की और कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. बचपन से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक था. शुरू में वह प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन नाना और प्रकाश झा के बीच मतभेद के कारण उन्हें उस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा. इसके बाद मल्हार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 26/11 में काम किया. फिल्मों का अनुभव और सीखने की चाह उन्हें इंडस्ट्री में मजबूत बना रही है.

आज Malhar Patekar Photo का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर रखा है: नाना साहब प्रोडक्शन हाउस. निजी जीवन में नाना और नीलाकांती पाटेकर तलाकशुदा नहीं हैं, लेकिन काफी समय से अलग रह रहे हैं. मल्हार अपनी मां के ज्यादा करीब हैं. उनके बड़े भाई की मृत्यु से नाना को गहरा सदमा लगा था, लेकिन मल्हार के जन्म के बाद परिवार में खुशियों की वापसी हुई. मल्हार अपने पिता की सादगी, अनुशासन और फिल्मों के प्रति जुनून को आगे बढ़ा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Owaisi Humayun कागठबंधन कन्फर्म? Mamata की Muslim Vote Bank में सेंध, बंगाल चुनाव में बड़ा उलटफेर?