सेल्फी लेने आए फैन को नाना पाटेकर ने सबसे सामने जड़ा थप्पड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने सरेआम अपने एक फैंस को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नाना पाटेकर ने सबसे सामने फैंस को जड़ा थप्पड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने सरेआम अपने एक फैंस को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले नाना पाटेकर मीटू के आरोपों को लेकर विवादों में आए थे, जिसके बाद उन्होंने लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. लेकिन अब उन्होंने अपने एक फैंस को थप्पड़ जड़ दिया है. रेडिट पर नाना पाटेकर की इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फैंस को थप्पड़ जड़ रहे हैं. 

वीडियो में एक्टर को ब्राउन हेट और कोट में देखा जा सकता है. नाना पाटेकर लोगों की भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक फैन उनके पास आता है. वह नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तभी एक्टर गुस्से में तेज से उसे थप्पड़ जड़ देते हैं. सोशल मीडिया पर फैन के साथ इस तरह का बर्ताव करने का नाना पाटेकर का वीडियो वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Nana slaps his fan asking for a selfie
byu/HardTune272 inBollyBlindsNGossip

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना बनारस की है. इन दिनों नाना पाटेकर गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म जर्सी की शूटिंग में व्यस्त हैं. बात करें नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों वह फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आए थे. उनकी इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. द वैक्सीन वॉर कोरोना काल के दौरान भारत ने बनाई वैक्सीन की कहानी को दिखाती है, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक भी दिन नहीं चल सकी और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?