नाना पाटेकर ने रिजेक्ट की एस एस राजमौली की फिल्म ? एक्टर ने इस तरह दिया जवाब

राजामौली की इस अनाम फिल्म को फिलहाल SSMB 29 नाम दिया गया है. जाहिर सी बात है कि फिल्म राजामौली की है तो रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ गई है. फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या एस एस राजमौली की अगली फिल्म में नजर आएंगे नाना पाटेकर?
नई दिल्ली:

हाउसफुल 5 से नाना पाटेकर एक बार फिर केडी फिल्मों की दुनिया में जबरदस्त तहलका मचाने जा रहे हैं. इस बीच ये खबर भी खूब वायरल हो रही है कि नाना पाटेकर, साउथ इंडियन मूवीज के हिट डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म में दिख सकते हैं. राजामौली की इस अनाम फिल्म को फिलहाल SSMB 29 नाम दिया गया है. जाहिर सी बात है कि फिल्म राजामौली की है तो रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ गई है. फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकते हैं. इस फिल्म का ऑफर नाना पाटेकर को भी मिलने की खबर है. नाना पाटेकर ने इस पर खुद रिएक्ट किया है.

नाना पाटेकर ने क्या कहा?

हाल ही में अफवाहें थीं कि इस बड़े बजट की एक्शन-एडवेंचर फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को भी रोल ऑफर किया गया था. खबरों के मुताबिक, नाना पाटेकर को महेश बाबू के पिता का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था और उनका लुक टेस्ट भी किया गया था. लेकिन नाना पाटेकर ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है. न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

फार्म हाउस पर मुलाकात होने की खबर

इससे पहले खबरें आई थीं कि राजामौली ने खुद साल 2024 में नाना पाटेकर से मुलाकात की थी. कहा गया था कि वो खुद पुणे में नाना के फार्महाउस गए थे ताकि उन्हें फिल्म की कहानी सुना सकें. उस मीटिंग में दोनों के बीच काफी चर्चा भी हुई, लेकिन नाना पाटेकर ने अंत में मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह रोल उनके मुताबिक नहीं है. इतना ही नहीं अटकलों में ये भी कहा गया था कि नाना पाटेकर को बीस करोड़ रु बतौर फीस ऑफर किए गए हैं. वो भी 15 दिन की शूटिंग के लिए. लेकिन अब नाना पाटेकर के जवाब से साफ हो गया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने जा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Yogi Bihar Rally: 'पप्पू, अप्पू और टप्पू' कहकर Yogi Adityanath ने किसपर साधा निशाना? | Bihar Polls