गांव से एक्टिंग करने मुंबई आता है ये एक्टर, फिर लौट जाता है गांव, दे चुका है अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन संग फिल्में

इस शुक्रवार, महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में, एक स्पेशल एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nana Patekar Movies: गांव से एक्टिंग करने मुंबई आता है ये एक्टर, फिर लौट जाता है गांव
नई दिल्ली:

इस शुक्रवार, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) में, एक स्पेशल एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि फिल्म वनवास के कलाकार - नाना पाटेकर (Nana Patekar), उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा शो की शोभा बढ़ाने पहुचेंगे. इस शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नाना पाटेकर का हॉट सीट पर बैठना है, जो अपनी आकर्षक कहानियों और ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध देते हैं, और अमिताभ बच्चन के साथ अपने लाजवाब सफर के किस्से और बॉन्ड को साझा करते हैं.

एक खुशनुमा और प्रेरणादायक बातचीत के दौरान, अब अपने गांव में रह रहे, नाना पाटेकर, जो रहते हैं, से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उन्हें अपने गांव में रहना चाहिए. नाना ने जवाब दिया, “मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं. मैं एक गांव से हूं और यहां काम करके फिर वापस चला जाता हूं. मैं गांव खेड़ा का हूं, और वहीं का रहूंगा, वहीं अच्छा लगता है.” नाना दर्शकों को आगे बताते हैं, “अभी जब मैं यहां सेट पर रूम के अंदर गया, तो मैंने मिस्टर बच्चन से पूछा, “आप इतना काम क्यों करते हैं? एक हफ्ते के लिए गांव में रहिए. कमाल का सुकून है वहां.” उन्होंने मुझे बताया कि वह दिन में 12 घंटे काम करते हैं, और मैं इसके लिए उनके सामने नतमस्तक हूं.”

उनकी बात सुनकर, प्रभावित एबी ने स्वीकार किया, “इतना मन करता है कि फिर से उसी वातावरण में जा कर रहें. अब मैं समझ सकता हूं आप वापस क्यों हो गए.” अमिताभ बच्चन ने फिर नाना पाटेकर से पूछा कि उनके गांव में एक दिन कैसा होता है.  नाना ने कहा, “मैं सुबह उठता हूं, मैंने वहां अपना जिम बनाया है. मेरे पास दो गाय और एक बैल है, किसी और चीज की जरूरत नहीं है- मैं खुद ही सब काम करता हूं.” (हंसते हुए) नाश्ता, लंच - मैं अपना सारा खाना खुद पकाता हूं. असल में, मैं एक बहुत अच्छा कुक हूं. मैंने एक बार सोचा था कि अगर मेरा फिल्मी करियर नहीं चला, तो मैं एक छोटा सा होटल खोल लूंगा. लेकिन मैंने जितना सोचा था, ज़िंदगी ने मुझे उससे कहीं अधिक दिया है, अमित जी. मेरी ज़रूरतें सरल हो गई हैं. शाम को, मेरे पास किताबें होती हैं - कुछ मैंने पढ़ी हैं, कुछ नहीं. मेरी चार-पांच अलमारियां किताबों से भरी हुई हैं. शहर में, हमारे पास दीवारें हैं; मेरे गांव में, मेरे चारों ओर पहाड़ हैं, और मैं इन सबके ठीक बीच में रहता हूं. इतना आसान है ज़िंदगी. कोई अलार्म घड़ी नहीं है. सुबह पक्षी मुझे जगाते हैं, और मोर भी हमारे पास आते हैं.”

Advertisement

श्री बच्चन कहते हैं, “आपने सचमुच मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है. मैं आपसे मिलने ज़रूर आऊंगा.” नाना पाटेकर ने जवाब दिया, “बेशक, बिल्कुल आइए. मैं हमेशा अपने दोस्तों से कहता हूं कि यह घर सिर्फ मेरा नहीं है, यह आपका भी है. यहां घर जैसा लगता है, इसलिए आइए और रहिए.” नाम फाउंडेशन के लिए खेलते हुए, नाना का लक्ष्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और फंड जुटाना है, और यह उद्देश्य उनके दिल के करीब है. इस शुक्रवार, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16' का यह स्पेशल एपिसोड रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ज़रूर देखें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arjuna Award 2024: Para Athletes Preeti Pal - Simran Sharma को मिला अर्जुन पुरस्कार