सुभाष घई की इस फिल्म में काम करना चाहते थे नाना पाटेकर और अनिल कपूर, लेकिन इस वजह से बाजी मार ले गए संजय दत्त

सुभाष घई की 1993 में एक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार काम करना चाहते थे. लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर ने संजय दत्त को कास्ट किया. बता सकते हैं नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त के इस रोल को करना चाहते थे कई दिग्गज एक्टर
नई दिल्ली:

Khalnayak: बात 1990 के दशक की है. सुभाष घई एक फिल्म बना रहे थे. ये कहानी एक गुमराह युवक की थी. सुभाष घई ने इस फिल्म को लेकर कई सितारों से बात की. जिससे भी बात की, वह फिल्म में काम करने को तुरंत तैयार हो जाता. इनमें नाना पाटेकर, आमिर खान और अनिल कपूर के नाम प्रमुखता से आते हैं. लेकिन किन्हीं वजहों से सुभाष घई इन सुपरस्टार्स को अपनी फिल्म में कास्ट नहीं कर सके. यह मौका गया तो संजय दत्त के पास. संजय दत्त को फिल्म के लिए चुनने के पीछे एक खास वजह भी थी. ये फिल्म थी 1993 में रिलीज हुई खलनायक. खलनायक फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे.

नाना पाटेकर को करना चाहते थे साइन

नाना पाटेकर से सुभाष घई मेन रोल को लेकर बात कर रहे थे. एक समय पर सुभाष घई किसी मिड्ल ऐज शख्स को हायर करना चाहते थे और फिल्म का बजट बहुत कम होने वाला था. सुभाष घई ने नाना पाटेकर को कहा कि तैयार हो जाओ, मैं तुम्हे साइन करने वाला हूं. लेकिन जब सुभाष घई ने कहानी लिखी तो उनको एहसास हुआ कि इस किरदार में एक गुमराह युवा की आवश्यकता थी. नाना पाटेकर सुभाष घई की बात मान समझ गए और ओके कह दिया लेकिन उनके खिलाफ मन में बात रख ली. अनिल कपूर भी संजय दत्त वाला रोल करना चाहते थे.

Advertisement

संजय दत्त की फिल्म का बजट और कलेक्शन

जैकी श्रॉफ के किरदार को पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और वो नेगेटिव रोल निभाना चाहते थे. मगर सुभाष घई ने मना कर दिया जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. खलनायक के बजट की बात करें तो यह लगभग दो करोड़ 50 लाख बताया जाता है. जबकि इसने 21 करोड़ 50 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस तरह यह 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?
Topics mentioned in this article