नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की हुई शादी, सामने आई फर्स्ट वेडिंग फोटो

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के बाद अब छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी भी जैनब के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिल अक्किनेनी और जैनब की हुई शादी
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी से शादी कर ली है. शुक्रवार 6 जून को शादी के बंधन में कपल बंधे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जैनब और अखिल तीन साल से रिश्ते में थे. 26 नवंबर 2024 को कपल की सगाई हुई थी. वहीं अब ट्रेडिशनल हिंदू रीति रिवाज से कपल फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें नागार्जुन को शादी की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है. 

हैदराबाद में आयोजित इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल होती नजर आईं, जिसमें चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील जैसे बड़े नाम शामिल है. चर्चा के बावजूद, यह एक सिंपल वेडिंग रही, जिसमें कपल की प्राइवेसी की इच्छा का सम्मान किया गया. वेडिंग लुक की बात करें तो अखिल और जैनब ने ट्रेडिशनल तेलुगू वेडिंग आउटफिट पहना, जिसमें दुल्हन आइवरी पेस्टल साड़ी में गोल्ड ज्वैलरी कहती हुई नजर आईं. वहीं अखिल सिंपल वाइट कुर्ते और धोती में नजर आए, जिस लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

कौन हैं नागार्जुन की छोटी बहू जैनब

जैनब की बात करें तो वह एक सम्मानित और सफल फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता, जुल्फी रावदजी, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में एक अग्रणी व्यक्ति हैं, जिन्हें व्यापक रूप से अपने क्षेत्र में पायनीर माना जाता है. उनके भाई, जैन रावदजी, ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एक उभरता हुआ नाम है. 
बिजनेस फैमिली से आने के बावजूद जैनब ने एक अलग रास्ता चुना. उनकी रचनात्मक रुचियों ने उन्हें अपने क्रिएटिव साइड को तलाशने के लिए प्रेरित किया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
School Bomb Threat Update: धमकी वाले Email से असली नुकसान तो ये है | Delhi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article