ना आलीशान होटल ना ही बंगला, इस जगह शोभिता धुलिपाला संग शादी करेंगे नागा चैतन्य, 22 एकड़ में फैला का एरिया

सुपरस्टार के करीबी लोगों का कहना है कि नागा चैतन्य का मानना है कि इस ऐतिहासिक जगह पर अपनी शादी की शुरुआत करके वे एएनआर की आशीर्वाद ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी?
नई दिल्ली:

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी खूब ट्रेंड में है, इनकी शादी को लेकर तमाम तरह की जानकारी सामने आ रही है, जो फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होती है. अब दोनों की शादी के वेन्यू को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने शादी को लेकर ये दिलचस्प जानकारी दी है. बताया गया है कि इस कपल ने अपनी शादी के लिए अन्नपूर्णा स्टूडियो को चुना है, जिसका कारण जानकर आप भी उनकी तारीफ करने लगेंगे. ऐसा दोनों ने इसलिए किया है क्योंकि अपने दिवंगत दादा और महान एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) की आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकें.

यादगार बनाना चाहते हैं पल
अन्नपूर्णा स्टूडियो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अक्किनेनी परिवार की विरासत का प्रतीक है. यहीं पर एएनआर की मूर्ति उनके योगदान को सम्मान देती है. यही वजह है कि अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इस जगह को अपने सबसे खास पल के लिए चुना है. उनके करीबी लोगों का कहना है कि नागा चैतन्य का मानना है कि इस ऐतिहासिक जगह पर अपनी शादी की शुरुआत करके वे एएनआर की आशीर्वाद ले सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर नागा चैतन्य या उनके परिवार की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. उनसे जुड़े लोगों का मानना है कि उनका ये कदम नागा चैतन्य की अपनी पारिवारिक विरासत को सम्मान देने और  शोभिता के साथ नए जीवन की शुरुआत के लिए काफी सराहनीय है.

फैंस को बेसब्री से इंतजार
बता दें कि जैसे-जैसे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की डेट नजदीक आ रही है, वैसे ही फैंस को ये जानने की उत्सुकता है कि आखिर ये शादी कैसे होगी. दोनों के फैंस शादी को लेकर गूगल सर्च भी कर रहे हैं. सब लोग ये जानना चाहते हैं कि नागा चैतन्य और शोभिता अपने बड़े दिन के लिए और क्या सरप्राइज तैयार कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि क्या अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य एक ग्रैंड शादी करेंगे या फिर इस पूरे इवेंट को काफी साधारण रखा जाएगा. इसके लिए फिलहाल उनके तमाम फैंस को शादी का ही इंतजार करना होगा, क्योंकि आमतौर पर सेलेब्स शादी को लेकर पहले जानकारी लीक नहीं करते हैं.  

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...