Naam Box Office Collection Day 4: अजय देवगन अपनी फिल्म नाम को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म सिंघम अगेन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड के टॉप नौ कलाकार मुख्य भूमिका में थे. लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. वहीं सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन की फिल्म नाम का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रहा है. इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है.
यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसमें अजय देवगन के साथ भूमिका चावला और समीरा रेड्डी मुख्य भूमिका में हैं. नाम का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नाम ने 80 लाख रुपये की कमाई की है. वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक नाम ने अपने पहले दिन 22 लाख रुपये कमाए. जबकि फिल्म का दूसरे दिन कलेक्शन सिर्फ 2 लाख रुपये रहा. वहीं तीसरे दिन नाम की कमाई में इजाफा देखने तो मिला और इसने 30 लाख रुपये कमाए. अब चौथे दिन फिल्म ने 8 लाख रुपये कमाए हैं.
इस तरह अजय देवगन की यह फिल्म चार दिन में सिर्फ 80 लाख रुपये की कमा पाई है. आपको बता दें कि नाम की शूटिंग अजय देवगन ने साल 2000 में शुरू कर दी थी. इस बात की जानकारी बीते दिनों केआरके ने ही दी थी. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था, 'अजय देवगन, समीरा रेड्डी अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म नाम 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. अजय ने इस फिल्म की शूटिंग 2000 में की थी यानी करीब 24 साल पहले. इसे दिनेश बी पटेल ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन अब प्रोड्यूसर अनिल रूंगटा हैं!