Naam Box Office Collection Day 3: अजय देवगन के करियर की सबसे खराब फिल्म बनाती जा रही है नाम, तीन दिन में कर पाई इतनी कमाई

Naam Box Office Collection Day 3: फिल्म नाम का बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की तरह बुरा हाल हो गया है. तीन दिन में अजय देवगन की यह फिल्म एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. फिल्म नाम 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naam Box Office Collection Day 3: तीन दिन में अजय देवगन की नाम का बुरा हाल
नई दिल्ली:

Naam Box Office Collection Day 3: सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन अपनी नई फिल्म नाम लेकर आए हैं. उनकी यह 24 साल पुरानी फिल्म है, जो अब पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. नाम से अजय देवगन सहित उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उनकी फिल्म नाम का बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की तरह बुरा हाल हो गया है. तीन दिन में अजय देवगन की यह फिल्म एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. फिल्म नाम 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

इस फिल्म ने पूरे वीकेंड में सिर्फ 72 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म नाम ने अपने पहले दिन 22 लाख रुपये की कमाई की है. जबकि फिल्म का दूसरे दिन कलेक्शन घटकर सिर्फ 2 लाख रुपये रह गया है. जबकि तीसरे दिन नाम फिल्म की कमाई में तगड़ा इजाफा देखने तो मिला और इसने 30 लाख रुपये कमाए. इस तरह अजय देवगन की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 72 लाख रुपये की कमाई की है.

आपको बता दें कि नाम का निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है. नाम की शूटिंग अजय देवगन ने साल 2000 में शुरू कर दी थी. इस बात की जानकारी बीते दिनों केआरके ने ही दी थी. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था, 'अजय देवगन, समीरा रेड्डी अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म नाम 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. अजय ने इस फिल्म की शूटिंग 2000 में की थी यानी करीब 24 साल पहले. इसे दिनेश बी पटेल ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन अब प्रोड्यूसर अनिल रूंगटा हैं! ऐसे में देखा जाए तो एक महीने के अंदर अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर लगातार दूसरा झटका मिला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi