अगले साल बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है बवाल, एक तरफ होगा इच्छाधारी नाग तो दूसरी तरफ इच्छाधारी भेड़िया

बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ फिल्में बड़ी होती है, जो खूब सुर्खियां में रहती हैं. 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर कई क्लैश देखने को मिलने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होंगी कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की फिल्में
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ फिल्में बड़ी होती है, जो खूब सुर्खियां में रहती हैं. 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर कई क्लैश देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन साल 2026 में होने वाले एक क्लैश की चर्चा अभी से होने लगी है. यह क्लैश इच्छाधारी नाग और इच्छाधारी भेड़िये के बीच देखने को मिलने वाला है. जी हां. हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की फिल्मों की रिलीज की.

22 अप्रैल को कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म नागजिला की घोषणा की है. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा. नागजिला की जानकारी एक मोशन पोस्टर रिलीज कर दी है.जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो वाली है. दिलचस्प बात यह है कि नागजिला का बॉक्स ऑफिस पर सामना वरुण धवन की फिल्म  से होने वाला है. 

दरअसल अगले साल वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का सीक्वल भेड़िया 2 रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी थी कि भेड़िया 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी. ऐसे बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश देखना काफी दिलचस्प होगा. बात करें फिल्म नागजिला की तो नागजिला एक अनोखी कहानी पेश करने जा रही है, जो नाग लोक की दुनिया पर आधारित है. फिल्म का टाइटल और थीम सांपों से प्रेरित है, जो बॉलीवुड में पहले भी कई बार दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है. इस फिल्म में मस्ती, ड्रामा और रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्माताओं में करण जौहर, महावीर जैन, अपूर्व मेहता और आदर पूनावाला जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जहां हुआ आतंकी हमला वहां अब क्या हैं हालात? देखें LIVE VIDEO | Jammu Kashmir