हर घर तिरंगा
नई दिल्ली:
मंत्रमुग्ध कर देने वाला देशभक्ति गीत 'हर घर तिरंगा' महज कुछ ही घंटों में पूरे देश में वायरल हो गया है. देवी श्री प्रसाद, आशा भोंसले, सोनू निगम और अमिताभ बच्चन द्वारा गाए गए इस गीत को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है , देवी श्री प्रसाद जिन्हें प्यार से डीएसपी कहा जाता है वे कई भाषाओं में बैक टू बैक हिट गानों दे रहे हैं. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य अवसर पर भारत सरकार के लिए कैलाश पिक्चर्स द्वारा इस गीत का निर्माण किया गया है.
उसी के बारे में बात करते हुए, डीएसपी ने कहा, 'मुझे यह अवसर मिला है, मैं बहुत ही सौभाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गाना मेरे दिल से बहुत खास है. मैं इन अद्भुत लोगों के साथ काम करने के लिए बहुत आभारी हूं. यह निश्चित रूप से मेरे द्वारा की गई शीर्ष 10 चीजों में से एक है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी