'मुन्नाभाई' में चिड़-चिड़ करने वाले 'डॉ. रुस्तम' का अब हो गया है ऐसा हाल, लेटेस्ट Photos देख Shock में गए फैन्स 

फिल्म मुन्नाभाई में हर समय चिड़-चिड़ करने वाले 'डॉक्टर रुस्तम' का किरदार कुरुश देबू ने निभाया था. कुरुश देबू की सालों बाद एक लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक में हैं और वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे.

Advertisement
Read Time: 14 mins
कुरुश देबू फोटो
नई दिल्ली:

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक ऐसी एवरग्रीन फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. इस फिल्म में हर समय चिड़-चिड़ करने वाले 'डॉक्टर रुस्तम' का किरदार कुरुश देबू ने निभाया था. कुरुश देबू की सालों बाद एक लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक में हैं और वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे. इसके साथ ही इंस्टाग्राम की भी कुछ फोटोज उनकी वायरल हो रही हैं.

Advertisement

बता दें, कुरुश देबू की यह फोटो है तो पुरानी लेकिन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. लोग इस तस्वीर को देखने के बाद अपने चहेते सितारे को पहचान नहीं पा रहे हैं. कुरुष की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें उन्हें फुल व्हाइट शर्ट के साथ रेड टाई और ब्लैक कलर की जींस में देखा जा सकता है. इस फोटो में डॉक्टर रुस्तम उर्फ कुरुश देबू पहले से काफी अलग दिख रहे हैं. इसमें उनका वजन भी पहले की तुलना में बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. कुरुश देबू की यह फोटो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "कहां गायब हो गए हैं आप सर". तो वहीं एक अन्य ने फिल्मों में उनके कमबैक को लेकर सवाल किया है. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "रेड टाई में काल लग रहे हो आप. मस्त कॉम्बिनेशन". बता दें, मुन्नाभाई के अलावा कुरुश देबू हैप्पी हस्बैंड्स, फोर टू का वन, शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी, पात्र जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Lenovo Legion Go, Meta AI भारत में, और iOS 18 Beta 2