IIFA में शाहिद-करीना के वायरल मोमेंट पर मजाक बनाना मुनव्वर फारुकी को पड़ा भारी, फैन्स ने लगा दी क्लास

2000 के दशक में डेट करने वाले शाहिद और करीना ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की. जब वी मेट की शूटिंग से ठीक पहले दोनों अलग हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करीना कपूर और शाहिद का मजाक बनाना मुनव्वर को पड़ा भारी
Social Media
नई दिल्ली:

अगर आपने करीना कपूर और शाहिद कपूर के हाल ही में हुए रीयूनियन का वायरल वीडियो नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया क्योंकि इस वक्त इंटरनेट पर इसी एक चीज की चर्चा है. एक्स कपल कहे जाने वाले शाहिद और करीना शनिवार (8 मार्च) को IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले और एक-दूसरे से गर्मजोशी से गले लगाया. इस पल की एक क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अब बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मजेदार पोस्ट के साथ उनके रीयूनियन पर रिएक्शन जाहिर किया है. एक मजाकिया कमेंट करते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन ने लिखा, “शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है.

मुनव्वर फारुकी का रिएक्शन शाहिद कपूर और करीना कपूर के फैन्स को पसंद नहीं आया. कई लोगों ने लॉक अप 1 विनर को क्रिटिसाइज करने के लिए कमेंट सेक्शन का सही इस्तेमाल किया और मुनव्वर की क्लास लगाई. एक यूजर ने लिखा, “उसे यह कैसे पता? क्या वह शाहिद के घर का गेटकीपर है?” एक कमेंट में लिखा था, “क्यों? तुम्हारे पास फोन आया था क्या? एक शख्स ने कहा, “तुम्हारी तरह नहीं है शाहिद...क्या लगता है मीरा को पता नहीं होगा? कितनी बेवकूफी है!

शाहिद कपूर ने भी वीडियो वायरल होने के बाद अपना रिएक्शन शेयर किया. जहा एक तरफ इस रीयूनियन ने इंटरनेट को चौंका दिया वहीं एक्टर्स बेफिक्र दिखाई दिए.

IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए, शाहिद कपूर ने कहा, "हमारे लिए, यह कोई नई बात नहीं है...हम यहां-वहां मिलते ही रहते हैं और यह हमारे लिए बिल्कुल नॉर्मल है. अगर लोगों को अच्छा लगता है तो यह बहुत अच्छा है."

Advertisement

2000 के दशक में डेट करने वाले शाहिद और करीना ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की. जब वी मेट की शूटिंग से ठीक पहले दोनों अलग हो गए. करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की. इस जोड़े के दो बेटे हैं - तैमूर और जेह. इस बीच शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में शादी कर ली. दोनों की एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: CM Yogi के केसरी का ऑपरेशन 2 करोड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon