पुलिस ने मुन्नवर फारुकी को लिया हिरासत में तो एल्विश यादव ने दे डाला ऐसा रिएक्शन, बोले- बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू...

एल्विश यादव को फिलहाल जमानत मिल चुकी है. लेकिन दोस्त मुनव्वर फारूकी को पुलिस की ओर से हिरासत में लेने पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने मुन्नवर फारुकी को लिया हिरासत में तो एल्विश यादव ने दे डाला ऐसा रिएक्शन
नई दिल्ली:

हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक हुक्का पार्लर में छापेमारी की. इस छापेमारी में बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हिरासत (Munawar Faruqui Detained) में लिया. मुनव्वर फारूकी मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के अच्छे दोस्त हैं. जिन्हें हाल ही में रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विश यादव को फिलहाल जमानत मिल चुकी है. लेकिन दोस्त मुनव्वर फारूकी को पुलिस की ओर से हिरासत में लेने पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मुनव्वर फारूकी की नाम लिए बिना लिखा, 'बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या.' सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का ट्वीट वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी कर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी को हिरासत में लिया. हुक्का पार्लर में अवैध सेवन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची थी. हिरासत में लिए गए लोगों में मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है. रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के हुक्का बार पर छापा मारा, वहां से मिली हुईं चीजों की जांच के बाद हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था."

वहीं बात करें एल्विश यादव की तो बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और IPC के प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक, अनुसार, 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद हुए. सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था. बाद में इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. हाल ही में एल्विश यादव को नोएडा वाले मामले में जमानत मिली है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syria Civil War: क्या यूरोप की आसान जिंदगी छोड़कर सीरिया लौटने का खतरा मोल लेंगे सीरियाई शरणार्थी?