Mumbai Election 2024: अक्षय कुमार सुबह सुबह पहुंचे पोलिंग बूथ, इस अंदाज में दिखे जॉन अब्राहम

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने के लिए पहुंचे. फरहान ने लोगों से अपील की कि वो शिकायतें करने से पहले वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वोट डालने पहुंचे सितारे
Social Media
नई दिल्ली:

Mumbai Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज (20 नवंबर) मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही मुंबई से मशहूर हस्तियां, राजनेता, एक्टर और दूसरे नामी लोग भी मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और अभी से तस्वीरें सामने आने लगी हैं. खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे और वहां के इंतजामों से काफी इंप्रेस्ड दिखे. 

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने के लिए पहुंचे. फरहान ने लोगों से अपील की कि वो शिकायतें करने से पहले वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अली फजल भी  समय पर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर भी समय पर घर से निकल वोट डालने पहुंची नजर आईं.

राजकुमार राव ने भी पहले वोट डाला और फिर सबसे एक अपील की. राजकुमार राव ने कहा, डेमोक्रेसी में ये हमारा हक है तो घर से निकल कर वोट डालना हमारे लिए बहुत अहम है. मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. अब आपकी बारी है.  राजकुमार राव ज्ञान केंद्र सेकेंड्री स्कूल पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे थे. कंगना रनौत ने बीजेपी प्रत्याशी का सपोर्ट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की.

Advertisement

पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लोगों से अपील की थी कि वो अपनी इस जिम्मेदारी को निभाएं. पूजा ने लिखा, प्लीज 20 नवंबर को घर से निकलें और वोट डालें. आपका वोट बहुत मायने रखता है. बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों वोटिंग होनी हैं और इनके नतीजों पर सबकी नजर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur