Bollywood & TV Celebrities Voting For BMC Elections: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव गुरुवार यानी आज 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. कुल 2,869 सीटों के लिए है.चुनावी मैदान में कुल 15,908 उम्मीदवार हैं, जिसके चलते राज्यभर में 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार 337 मतदाताओं के लिए 39,092 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. इसी के चलते वोटिंग शुरू होने के बाद आम जनता के अलावा बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं.
बॉलीवुड सेलेब्स वोट करने पहुंचे | Celebrities Voting For BMC Elections
Mumbai BMC elections 2026: वोट डालने सलीम खान भी पहुंचे
एक्टर सलमान खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान भी वोट डालने पहुंचे.
Mumbai BMC elections 2026: सुनील शेट्टी ने डाला वोट, कहा- वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए
एक्टर सुनील शेट्टी ने मतदान के बाद कहा, ''यह अब तक के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक है. लोग अक्सर बीएमसी से समस्याओं की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन आज उन्हें वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. मतदान शहर को बेहतर बनाने में सीधे योगदान देने का तरीका है.''
Mumbai BMC elections 2026: गुलजार ने कहा- अगर आप वोट नहीं देते, तो शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं
गीतकार गुलजार ने भी मतदान केंद्र पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ''हम अपने वतन से जुड़े हैं, और आपका वोट इन जड़ों को मजबूत करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है, इसलिए इस फर्ज को जरूर निभाएं. मैं हमेशा लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अगर आप वोट नहीं देते, तो शिकायत करने का अधिकार भी खो देते हैं. सफर पर होने के बावजूद मैंने समय निकालकर वोट डाला.''
BMC Elections 2026: मम्मी पापा का हाथ थामे वोट डालने पहुंचे जॉन अब्राहम
वोट डालने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एक्टर जॉन अब्राहम भी हैं, जो अपने मम्मी पापा के साथ वोट डालने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
BMC Elections 2026: मुंबई में वोट डालने पहुंचीं हेमा मालिनी, बोलीं- हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी
बीएमसी इलेक्शन में वोट देने के बाद हेमा मालिनी ने कहा, मैं लोगों से बाहर आकर वोट करने की गुजारिश करती हैं. जैसे आज सुबह मैं वोट करने आई. अगर आप मुंबई में सुरक्षा, तरक्की, साफ हवा और बिना गड्ढों वाली सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा. वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं और भी बेहतर बना पाएंगे. मैं मुंबई के सभी नागरिकों से गुजारिश करती हूं कि वे आएं और सही लोगों को वोट दें."
BMC Elections 2026: वोट डालने पहुंचा आमिर खान का परिवार
बॉलीवुड सेलेब्स वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. वहीं आमिर खान भी अपने परिवार के साथ पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता और ईरा खान और जुनैद खान पहुंचे.
BMC Elections 2026: चार घंटे का सफर तय करके वोट डालने पहुंचे नाना पाटेकर, कहा
एक्टर नाना पाटेकर चार घंटे का सफर तय करके मुंबई वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि मेरे अस्तित्व की निशानी वोट देना है और इसके लिए मैंने 3-4 घंटे (पुणे से) ट्रैवल किया और अब तुरंत वापस भी लौट रहा हूं. इसलिए कृपया वोट जरूर दें."
अक्षय कुमार के बाद वाइफ ट्विंकल खन्ना ने भी दिया वोट
वोट देने आए अक्षय कुमार के बाद उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना भी अपना वोट कास्ट करने पहुंचीं, जिसका वीडियो सामने आया है. इसके अलावा वरसोवा में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी वोट कास्ट किया.
Bollywood Celebrities Vote in BMC Elections 2026: वोट देने के बाद अक्षय कुमार ने कहा- रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है
मुंबई में वोट देने वाले सेलेब्रिटिज की लिस्ट में अक्षय कुमार नंबर वन रहे, जिन्होंने वोट देने के बाद कहा, "आज BMC के लिए वोटिंग हो रही है. मुंबईकर होने के नाते, आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है. मैं मुंबई के सभी लोगों से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट डालें. अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए."