मुकेश खन्ना से शक्तिमान बनने की इस एक्टर ने की गुजारिश, बोले- वह मेरे ऑफिस आए और...

मुकेश खन्ना ने हाल ही में बताया कि शक्तिमान के लिए एक्टर की तलाश जारी है. लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि रणवीर सिं उन्हें कहने आए थे कि वह शक्तिमान बनना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुकेश खन्ना से शक्तिमान बनने की बात कहने आए थे रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

मुकेश खन्ना, जो 90 के दशक के सुपरहीरो शक्तिमान के रुप में जाने जाते हैं उन्होंने हाल ही कंफर्म किया है कि वह अपनी सुपरहीरो सीरीज में शक्तिमान बनकर नहीं लौटने वाले हैं. उन्होंने बाया है कि वह नए शक्तिमान की तलाश कर रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रणवीर सिंह को तीन घंटे उनके ऑफिस में इंतजार करवाने की अफवाहों पर भी रिएक्शन दिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिंघम एक्टर शक्तिमन के रोल को लेकर मुकेश खन्ना से बात करने उनके ऑफिस पहुंचे थे. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नहीं मैंने जबरदस्ती उन्हें इंतजार करने के लिए नहीं कहा. वह तीन घंटे बैठे क्योंकि वह ऐसा करना चाहते थे. वह मेरे ऑफिस में आए. हमनें एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय किया. वह बेहद अच्छे एक्टर हैं और उनकी एनर्जी भी लाजवाब है. लेकिन मैं फैसला करता हूं कि शक्तिमान कौन निभाएगा. प्रोड्यूसर्स एक्टर्स को कास्ट करे हैं. एक एक्टर प्रोड्यूसर को कास्ट नहीं कर सकता. आप मेरे ऑफिस में आए और कहा कि मैं शक्तिमान बनना चाहता हूं. नहीं यह मंजूर नहीं है. 

Advertisement

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने लंबे नोट में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की वापसी की घोषणा के बाद अपवाहों को साफ करते हुए कहा,  "मैं यह साबित करने या दिखाने नहीं आया हूं कि मैं रणवीर सिंह या शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेहतर हूं. अगला शक्तिमान बनो. मैं एक गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं जो मेरे दर्शकों के एक वर्ग को होने लगी है. इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैं दुनिया को यह घोषित करने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान नहीं बनूंगा. यह पूरी तरह से गलत है. मुझे समझाने दें."

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, पहले यह कि मैं क्यों अगला शक्तिमान बनूं? मैं शक्तिमान पहले से ही हूं. अब दूसरा शक्तिमान होगा जब होना होगा. मैं वो शक्तिमान हूं. मेरे बिना कोई दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता. शक्तिमान के तौर पर मैंने एक लेगेसी तैयार की है. दूसरी बात, मैं यह साबित करने या दिखाने नहीं आया हूं कि मैं रणवीर सिंह या शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेहतर हूं. अगला शक्तिमान बनो।”

Advertisement

“पुराने शक्तिमान” के रूप में आने के कारण पर मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं आज की पीढ़ी को संदेश देने के लिए पुराने शक्तिमान के रूप में आया हूं क्योंकि मुझे लगा कि पुराने शक्तिमान नए शक्तिमान की तुलना में ऐसा करने की बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास पिछले 27 वर्षों से पहले से ही तैयार दर्शक हैं. मैं एक पुराने शक्तिमान के रूप में एक देशभक्तिपूर्ण क्विज़ गीत लेकर आया हूं. क्योंकि मैं और सभी को यह साफ देखना चाहिए कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है. शक्तिमान की भाषा में कहा जा सकता है - ‘अंधेरा कायम हो रहा है.' इसलिए समय की मांग है कि यह संदेश तुरंत दिया जाए. तो निश्चिंत रहें नया शक्तिमान आएगा. वह कौन होगा? मैं नहीं कह सकता. क्योंकि मुझे भी नहीं पता. तलाश अभी भी जारी है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप
Topics mentioned in this article