मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी आज मुंबई में मॉम श्लोका अंबानी के साथ स्पॉट हुए. पृथ्वी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के बेटे हैं. आकाश की 2019 में श्लोका के साथ शादी हुई थी. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी मम्मी श्लोका की गोद में हैं, और ऐसा लग रहा है कि वह उसे स्कूल से लेकर आ रही हैं. इस तरह यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और इस पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. अंबानी परिवार के इस सबसे छोटे सदस्य की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.
बता दें कि पृथ्वी को प्रिंस ऑफ इंडिया भी प्यार से कहा जाता है. पृथ्वी अंबानी का जन्म 10 दिसंबर, 2020 को हुआ है. आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी. इस शादी की दुनियाभर में काफी चर्चा रही थी. यही नहीं, शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का भी जमावड़ा लगा था.
जन्म की घोषणा करते हुए एक बयान में अंबानी परिवार ने कहा था, 'भगवान कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद से, श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में एक बच्चे के माता-पिता बन गए. नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनकर खुश हैं. उन्होंने धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के परपोते का स्वागत किया...नए सदस्य के आगमन ने पूरे मेहता और अंबानी परिवारों को अपार खुशी दी है.'
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे कई बॉलीवुड सितारे, नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर का दिखा अलग अंदाज